Past Events
Kids Festival , Udaipur : 18-19 Feb 2020
माणिक्य लाल वर्मा पार्क में नगर निगम उदयपुर और बर्नार्ड वेन लीअर फाउंडेशन तथा इकली साउथ एशिया की मेजबानी दो दिवसीय किडस फेस्टिवल का बुधवार को समापन हुआ। दो दिवसीय फेस्टिवल में लगभग 1500 बच्चों ने माता पिता, स्कूल टीचर के साथ भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य 0 से 5 साल उम्र के छोटे बच्चों और उनकी देखभाल करने वालों के लिए शहर को सुरक्षित,आकर्षक और सुगम बनाना है। कार्यक्रम में बच्चों के लिए पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर द्वारा कठपुतली शो, मैजिक शो आदि हुए।