Past Events

Rangshala 2020 , 5 Jan 2020

पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से आयोजित मासिक नाट्य संध्या ‘‘रंगशाला’’ में रंगकर्मी, अभिनेता और निर्देशक मलय मिश्रा द्वारा सआदत हसन मंटो की कहानी पर आधारित नाटक ‘‘टोबा टेक सिंह’’ की एकल प्रस्तुति दी गई जिसमें उन्होंने भारत-पाक बंटवारे के दर्द को सशक्त ढंग से अभिव्यक्त किया।