Past Events

Rashtriya Ekta Shivir , Palamu , Jharkhand , 3 to 7 Feb 2020

भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय का पलामू में शुरू हुए राष्ट्रीय एकता शिविर-2020 के पहले दिन देश के 15 राज्यों के 20 जिलों से पहुंचे 274 प्रतिभागियों का पंजीयन किया गया। भारत सरकार के कला एवं सांस्कृतिक मंत्रालय के पश्चिमी जोन-उदपुर से 84 सदस्य भी पलामू पहुंचे हैं जिनका संबध गोवा व संगीत नाटक एकेडमी-नई दिल्ली से है। नेहरू युवा केंद्र की पलामू यूनिट की मेजबानी में एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर शुरू होने के मेदिनीनगर का पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेमोरियल टाउन हॉल का क्षेत्र गुलजार हो गया है। शिविर तीन फरवरी से शुरू होकर सात फरवरी तक चलेगा। शिविर का औपचारिक उदघाटन मंगलवार को उपायुक्त डॉ. शांतनु कुमार अग्रहरि करेंगे। नेहरू युवा केंद्र के युवा समन्वयक ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को एक मंच प्रदान करना है ताकि युवाओं की प्रतिभा में निखार आये और वे राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके। देश के विभिन्न राज्यों के रहन-सहन, खान-पान, भाषा व कला संस्कृति के बारे में युवा सात दिनों में समझेंगे। पलामू की शिविर में दिल्ली, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र, सिक्किम, गोआ, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मिर, वेस्ट बंगाल, ओड़िशा, पंजाब, राजस्थान आदि के प्रतिनिधि पहुंचे हैं।